Hindi, asked by backspace, 1 year ago

summary of chapter diwanon ki hasti of class 8

Answers

Answered by Anonymous
28
दीवानों की हस्ती ' पाठ में कवि भगवतीचरण वर्मा ने ऐसे लोगों का वर्णन किया है, जो फक्कड़ और दीवाने किस्म के हैं। उनके लिए समाज के नीति-नियमों का कोई महत्व नहीं है। मनुष्य की सेवा करना वे अपना कर्तव्य समझते हैं और सबसे समान भाव से प्रेम और व्यवहार करते हैं। वे अपने प्रयासों से समाज को प्रेम और आपसी सद्भावना का संदेश देते हैं। कवि के अनुसार लोग स्वयं को बेकार के बंधनों में उलझाकर रखते हैं। ऐसे लोग स्वहितों में अपना सारा जीवन व्यतीत कर देते हैं। दूसरों के सुखों को देखकर दुखी होना, कवि को सुहाता नहीं है। कवि इन सारी बुराइयों से दूर है। उसके लिए जीवन में किसी स्थान पर अधिक समय तक रूकना संभव नहीं है। वह स्वयं को सभी बंधनों से मुक्त रखना चाहता है। वह जहाँ भी जाता है, प्यार बाँटता हुआ जाता है। सबमें सुख देता हुआ जाना, उसे अच्छा लगता है। लोगों के स्वार्थी व्यवहार से उसे दुख भी होता है परन्तु यह उसके लिए ज्यादा महत्व नहीं रखता है। कवि इस कविता के माध्यम से संदेश देता है कि हमें ऐसा जीवन जीना चाहिए, जिसमें सबका हित और सुख भी सम्मिलित हो।
hope it helps !!!

Anonymous: Mark as brainleist
Answered by Anonymous
14
=========नमस्कार=========


दीवानों की हस्ती नामक पुस्तक आधुनिक कविता का नमूना जिसमें कवि ने दीवानों के मस्ती भरे जीवन का वर्णन किया है और वह अपने अस्तित्व को नकार ता है तो दूसरी और अपने अस्तित्व को महत्व देता है वह अभावों में खुश रहता है जो उसकी फाकामस्ती का उदाहरण है

संसार के कष्टों से बेफिक्र रहने वाले अपनी खुशियों की दुनिया मस्ती पूर्वक जीने वाले लोग संसार के अन्य लोगों से कहते हैं कि उनकी हैसियत है ही क्या ? वह कहीं भी एक जगह पर टिकने वाले नहीं है अपनी खुशियां बांटते हुए वह आज यहां है तो कल कहीं और होंगे वह मस्ती में डूबे जहां जहां भी जाते हैं खुशियों का संसार उनके साथ चलता जाता है

खुशियों से वंचित लोगों के बीच अभी वह उनके लिए खुशियां बना कर आए हैं अर्थात मस्ती से जीवन वित्त आने का संदेश देने आए थे पर उनकी दुखद स्थिति देखकर वे स्वयं भी दुखी हो गए दिन ही इन लोग उनको जाता देख कर पूछने लगे कि तुम किस उद्देश्य के लिए आए थे और अब इतनी जल्दी कहां चल दिए ?



==============धन्यवाद==========
Similar questions