SURE
प्रश्न (1) संयुक्त हिन्दू परिवार के मुखिया को क्या कहते है ?
प्रश्न ) निजी कम्पनी में शामिकालय
Answers
Answered by
1
Answer:
book ka kahani batao FIR
Answered by
0
संयुक्त परिवार के मुखिया को उस परिवार का कर्ता कहते है l
- मुखिया अथवा कर्ता उस परिवार का वरिष्ठ सदस्य होता है जो अपने परिवार का जीवन यापन करने के लिए कुछ ना कुछ व्यवसाय चलाता है।
- मुखिया घर के खर्चे का पूरा हिसाब रखता है l उसका वित्त पर पूरा नियंत्रण होता है।
- घर का मुखिया पुरुष के अतिरिक्त एक महिला सदस्य भी हो सकती है।
- परिवार के महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए भी मुखिया अर्थात करता स्वतंत्र होता है l वह घर के सभी आवश्यक निर्णय ले सकता है l
निजी कंपनी में शामिकालय वह स्थान होता है जहां कंपनी के सभी मुख्य लोग गुप्त रूप से मीटिंग करते हैं और कंपनी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए आवश्यक निर्णय लेते हैं l
- निजी कंपनी एक स्वैच्छिक संघ होता है, जिसमें दो या दो से अधिक सदस्यों का संघ है l
- सभी सदस्यों का दायित्व सीमित होता है l
- निजी कंपनी सार्वजनिक कंपनी से अलग होती है l इसमें शेयरों की हस्तांतरणीयता को प्रतिबंधित किया जाता है l
- सभी निजी कंपनियों में "प्राइवेट लिमिटेड" शब्द अंत में जोड़ा जाता है l
For more questions
https://brainly.in/question/31325574
https://brainly.in/question/47542689
#SPJ6
Similar questions