Hindi, asked by lennyej2269, 11 months ago

Swachata ka mahatva batate hue babu ko patra in hindi

Answers

Answered by patelia2724
3

सेवा में

विषय: स्वच्छता

स्वच्छता हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। जैसे हम खाने के बिना नहीं रह सकते। ठीक उसी प्रकार स्वच्छता के बिना हमारा जीवन अधूरा सा रहता है। क्योंकि इंसान को स्वस्थ रहने के लिए मानसिक शारीरिक और भावनात्मक रूप से स्वस्थ रहना चाहिए। तभी मनुष्य कोई भी काम करो अच्छे से कर सकता है बिना स्वच्छता के कारण इंसान बीमार सा रहने लगता है जिससे उससे कोई भी काम नहीं होता है। इसीलिए स्वच्छता का ध्यान रखें। देखते होंगे तुम देखते होंगे की बिना स्वच्छ इलाकों में अनेक बीमारियां पनप रही होती है। और अनेक लोग कई बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं। वह सब स्वच्छता न रखने के कारण होता हैं। स्वच्छता चाहे शरीर की हो हमारे खान-पान की हो या फिर हमारे वातावरण की सभी पर ध्यान देना चाहिए।

मैं आशा करता हूं। कि तुम भी स्वच्छता पर ध्यान रखो औरों को भी बताओगे किस स्वच्छ रहने से क्या लाभ होता है।

धन्यवाद

आपका प्रिय दोस्त

Similar questions
Math, 1 year ago