Hindi, asked by smileyeshaq8914, 1 year ago

Swachh Kashi evam Sundar Kashi hetu nagar Nigam ko aupcharik Patra

Answers

Answered by AadilPradhan
29

सेवा में

अध्यक्ष,

नगर निगम, काशी

विषय: काशी की स्वच्छता के प्रयास हेतु

महोदय,

काशी सुधार मण्डल पिछले कुछ महीनों में काशी शहर की गलियों में सफाई व्यवस्था व सीवरेज प्रणाली में खामियों के बारे में आपके संज्ञान में लाना चाहता है। सफाईकर्मी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं और कचरा-उठान का कार्य रुका पड़ा है। आपसे प्रार्थना है कि जल्द से जल्द इस विषय मे कार्यवाही करके इसे दुरुस्त करवाएं और स्वछ काशी एवं सुंदर काशी की मुहिम को गति प्रदान करने में सहयोग करें।

निवेदक

श्याम सिंह

प्रधान, काशी सुधार मण्डल

Similar questions