Hindi, asked by ryw, 1 year ago

swachha bharat abhiyaan nibandha

Answers

Answered by saniarisha
1
स्वच्छ भारत अभी की शुरुवात नरेंद्र मोदी ने किया था.

ये २ अक्टूबर को आरम्भ हुआ था.


२ अक्टूबर को मोहन दास करमचंद गांधीजी का भी जनम दिन है.


ये चाहते थे की भारत सिर्फ स्वतंत्र नहीं होगी , भारत स्वच्छ भी होगा.


इसीलिए इस अभियान को इनके जनम दिन पर आरम्भ किया गया है.


हम सब का भी कर्त्तव्य बन ता है की हम सब मिलकर इस में योगदान करेंगे.


हमें अपने घर को स्वच्छ बनाना चाहिए.


हमें हमरे घर के शौचालय भी स्वच्छ रखना चाहिए.


बगीचे में कूड़े नहीं फेक ने चाहिए.हमारा दूसरा घर है विद्यालय .


हमें इसे भी स्वच्छ रखना चाहिए.


इस तरह से हम भारत को स्वच्छ बना पाएंगे.


भारत स्वच्छ होगा तोह हम भी स्वस्थ रहेंगे.

manashreelambha: nice one
Answered by Shrivatsakulkarni
0

Answer:

भारत सरकार द्वारा किया गया स्वच्छ चाय मिशन यह अभियान आधिकारिक रूप से 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गांधी द्वारा अपने 145 वें जन्मदिन पर शुरू किया गया था। यह नई दिल्ली के राजघाट में महात्मा गांधी के अंतिम संस्कार के घर में खोला गया था। भारत सरकार का उद्देश्य 2 अक्टूबर, 2019 तक महात्मा गांधी के 150 वें जन्मदिन पर भारत को एक शुद्ध भारत बनाना है।

यह एक गैर-राजनीतिक अभियान और देशभक्ति से प्रेरित है। यह प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है और इस देश को एक शुद्ध देश बनाने के लिए प्रत्येक भारतीय नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों ने विश्व स्तर पर पहल की है। शिक्षक और स्कूली बच्चे बड़े उत्साह और खुशी के साथ शामिल हो रहे हैं और 'स्वच्छ भारत भारत अभियान' को सफल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके तहत, मार्च 2017 में, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक और स्वच्छ तेल पहल शुरू की। उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में पान, गुटखा और अन्य तंबाकू उत्पादों पर प्रतिबंध है।

Explanation:

Similar questions