Hindi, asked by Ruparam8037, 1 year ago

swarg bana sakte hai kavita ka bhavarth sparsht kare?

Answers

Answered by mchatterjee
82
स्वर्ग बना सकते है कविता को श्री रामधारी सिंह दिनकर जी द्वारा लिखी गया था। यह कविता उनकी सुप्रसिद्ध कविता है।
यह एक तुलनात्मक कविता है क्योंकि प्रस्तुत कविता में कवि ने अपने देश की तुलना स्वर्ग से किया है। कवि का मानना है कि हम सभी का जन्म समान रूप से हुआ है ।ईश्वर ने हमें एक तरह से बनाया है और साथ ही इस धरती ,वायु ,प्रकाश, पेड़-पौधों आदि का उपयोग करने के लिए भी हमें दिया है ।

परन्तु कुछ मनुष्यों का लोभ लालच इतना हो बढ़ गया है कि वह इस धरती पर अपना कब्जा जमा रहे और समाज में अन्याय को जन्म दे रहे हैं। हमारे देश में किसी प्रकार की भाषा ,धर्म ,जाति ,रंग आदि के नाम पर कोई भेद -भाव न हो इस बात पर कवि जोड़ देते हैं। सभी देशवासियों को न्यायोचित सुख मिले ।सभी का समान अधिकार हो .किसी प्रकार का संघर्ष या दंगे न हो कवि यह संदेश देते हैं।

कवि के अनुसार आदर और प्रेम के आधार पर हम इस देश व सारी धरती को स्वर्ग के समान बना सकते हैं क्योंकि बदलाव हम ही ला सकते हैं।

Answered by srishtivishnoi
27

hope it helps..

this is taken from साहित्य सागर work book of class 9

Attachments:
Similar questions