Swasthya adhikari ko bimari roktham hetu patra likhe.
Plz give correct and valid answer, I will surely mark brainliest.
Word limit: 200-300
Answers
Answered by
21
सेवा में ,
श्रीमान स्वास्थय कल्याण अधिकारी
लखनऊ ,सदर अस्पताल
विषय : मलेरिया की रोकथाम हेतु
महाशय ,
सविनय निवेदन यह है कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र में मलेरिया से पीड़ित लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढती ही जा रही है I सिर्फ क्लोरोक़ुईन की गोलियां यथेष्ट नहीं हैं I गाँव में परिवार का परिवार पीड़ित है I
अतः श्रीमान से अनुरोध है इस भीषण रोग से त्रान दिलाने हेतु कोई विशेष व्यवस्था की जाए I कृपया शीघ्र समस्या का निदान किया जाये I
धन्यवाद पता
भवदीय हरिहर पूर
कखग लखनऊ (उ.प )
श्रीमान स्वास्थय कल्याण अधिकारी
लखनऊ ,सदर अस्पताल
विषय : मलेरिया की रोकथाम हेतु
महाशय ,
सविनय निवेदन यह है कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र में मलेरिया से पीड़ित लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढती ही जा रही है I सिर्फ क्लोरोक़ुईन की गोलियां यथेष्ट नहीं हैं I गाँव में परिवार का परिवार पीड़ित है I
अतः श्रीमान से अनुरोध है इस भीषण रोग से त्रान दिलाने हेतु कोई विशेष व्यवस्था की जाए I कृपया शीघ्र समस्या का निदान किया जाये I
धन्यवाद पता
भवदीय हरिहर पूर
कखग लखनऊ (उ.प )
Answered by
13
स्वास्थ्य अधिकारी को बीमारी के संबंध में पत्र:
स्वास्थ्य अधिकारी,
केसरपुर,
लखनउ
27 जनवरी, 2020
विषय: बीमारी के संबंध में
महोदय,
मै विनम्रता से कहना चाहता हूं कि मेरा गांव आपके क्षेत्र में आता है। मैं यह पत्र अपने गांव में फैले बीमारी के बारे में अवगत कराने हेतु लिख रहा हूं।
हमारे गांव में पीछे महीने से कोई बीमारी फैली हुई है। इस बीमारी में छोटे बच्चों को ज्यादा तकलीफें हो रही है। कई बच्चें अस्पताल में भर्ती हैं। सही व्यवस्था ना होने के कारण इलाज ढंग से नहीं किया जा रहा है। इसके रोकथाम हेतु अभी कोई उपाय नहीं हुए हैं।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि इसे गंभीरता से लें तथा इसके रोकथाम हेतु उचित कदम उठाएं।
आपका विश्वासी,
रमेश कुमार,
रामपुर ग्राम,
लखनउ
Similar questions