Social Sciences, asked by suyfghv3627, 11 months ago

Swatantrata ki sakaratmak wa nakaratmak abdharna main antar?

Answers

Answered by umasubafs
2

Answer:

स्वतंत्रता की नकारात्मक और सकारात्मक अवधारणा में निम्नलिखित अंतर है :  

(1) नकारात्मक स्वतंत्रता का अर्थ बंधनों का न होना है, जबकि सकारात्मक स्वतंत्रता का अर्थ बंधनों का न होना नहीं है।

(2) नकारात्मक स्वतंत्रता के अनुसार कानून व स्वतंत्रता परस्पर एक-दूसरे के विरोधी होते हैं जबकि सकारात्मक स्वतंत्रता के अनुसार कानून व स्वतंत्रता परस्पर सहयोगी हैं।

(3) नकारात्मक स्वतंत्रता के समर्थकों के अनुसार राज्य स्वतंत्रताओं को नष्ट करने वाला है लेकिन सकारात्मक स्वतंत्रता के समर्थकों का मानना है कि राज्य स्वतंत्रता का शत्रु नहीं है।

(4) नकारात्मक स्वतंत्रता के अनुसार व्यक्ति के हित समाज के हितों से अलग होते हैं , जबकि सकारात्मक स्वतंत्रता के अनुसार व्यक्ति के हित और समाज के हितों में कोई विरोध नहीं होता।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Similar questions