Swatch Bharat Abhiyan poem in Hindi
Answers
Answered by
3
किया आरम्भ गांधी ने ,जो आंदोलन सफाई का ,
उसे मोदी नरेन्दर ने ,किया चालू दोबारा है
स्वच्छ भारत हमारा हो ,यही बस लक्ष्य है मन में,
स्वयं हाथों में ले झाड़ू ,सभी कचरा बुहारा है
लोग कांग्रेस के कहते,हमारा 'हाथ'है इसमें ,
और 'आप' पार्टी कहती ,ये 'झाड़ू'तो हमारा है
सफाई अन्य सरकारों ने भी की है देश की लेकिन ,
खजाना साफ़ भारत का,कर दिया साफ़ ,सारा है
Attachments:
Bhumik:
hope i help
Answered by
3
स्वच्छ भारत एक अभियान,
नरेंद्र मोदी का शुरुवात किया गया है ,
२ अक्टूबर को.
यह दिन ,
बापू का जनम दिन ,
इनके याद में यह अभियान ,
हुआ है शुरू.
कर्त्तव्य है हमारा ,
रखना अपना घर और भारत स्वच्छ.
Similar questions