Hindi, asked by mishravinay6186, 1 year ago

ताई’ कहानी से आपको क्या प्रेरणा मिलती है?

Answers

Answered by bhatiamona
11

ताई’ कहानी रामेश्वरी द्वारा लिखी गई है | 'ताई' कहानी में पारिवारिक संबंधों के बारे में वर्णन किया गया है |  

यह पारिवारिक संबंधों की कड़वाहट को दूर करके आपसी स्नेह सम्बन्ध को दृढ़ता प्रदान करती है। इस कहानी में अंधविश्वासों से दूर रहने और दूसरों के प्रति प्यार , ममता की प्रेरणा मिलती है |  हमें किसी के साथ भी कड़वाहट नहीं रखनी चाहिए |

Answered by Priatouri
7

ताई’ कहानी से हमें निमिन्लिखित प्रेरणा मिलती है|

Explanation:

ताई’ कहानी से हमें निमिन्लिखित प्रेरणा मिलती है:

  • पारिवारिक संबंधों में आई कड़वाहट को दूर कर आपस में स्नेह सम्ब को मजबूत करना।
  • इस कहानी में, रमेशवरी का चरित्र यह प्रदर्शित करता है कि एक निःसंतान नारी सदैव दूसरों के बच्चों से द्वेष और ईर्ष्या का भाव रखती है।
  • इस कहानी से हमें प्रेरणा मिलती है कि किस प्रकार एक व्यक्ति कि सही सूझबूझ से किसी कि ईर्ष्या को निश्छल प्रेम में परिवर्तित किया जा सकता है।

Similar questions