History, asked by thakurshalu17125, 5 months ago

टैली नामक कर किससे प्राप्त किया जाता
था?
1 सामंतो से
2 किसानों से
3व्यापारियों से
4 कृषक दासों से
10:18am​

Answers

Answered by diksha30508
7

Tally एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर हैं, जो Tally Solutions Pvt. Ltd एक बहुराष्ट्रीय भारतीय कम्पनी द्वारा निर्मित कंप्यूटर सॉफ्टवेयर हैं सामान्य बोलचाल में tally को अकाउंटिंग से ही जोड़कर देखा जाता हैं, अपने व्यापार में किसी कम्पनी के वितीय लेन-देन (इनकम/खर्चे) को लिखकर रखना ही एकाउंटिंग हैं। पहले के जमाने में इसे बहियों में हाथ से लिखकर रखा जाता हैं, समय के बदलाव के साथ ही, कम्पनी के अकाउंट को मेंटेन करने के लिए आज कंप्यूटर का उपयोग किया जाता हैं

answer is 3

please read this

Answered by franktheruler
0

टैली नामक कर किसानों से प्राप्त किया जाता था।

विकल्प ( 2 )

  • टैली कर एक प्रकार का ऐसा कर कर था जो राजाओं द्वारा कृषकों पर लगाया जाता था।
  • पादरी व अभिजात वर्ग इस कर्ज से मुक्त थे।
  • उन दिनों चर्च को कृषकों से उनकी उपज का दसवां हिस्सा लेने का अधिकार था जिसे टीथ कहा जाता था।
  • कृषक दासों को जागीरदारों के यहां जाकर गड्डे खोदने, लकड़ियां इकट्ठी करने का काम करना पड़ता था जिसके लिए उन्हें मजदूरी नहीं मिलती थी

#SPJ3

Similar questions