Hindi, asked by hanwantsdeora, 1 year ago

तुलसीदास ‘विनय पत्रिका' की दो भाषागत विशेषता लिखिए।​

Answers

Answered by ANGEL123401
18
  • विनयपत्रिका तुलसीदास रचित एक ग्रंथ है। यह ब्रज भाषा में रचित है।
  • विनय पत्रिका में विनय के पद है।
  • विनयपत्रिका का एक नाम राम विनयावली भी है।
  • विनय पत्रिका में 21 रागों का प्रयोग हुआ है।
  • विनय पत्रिका का प्रमुख रस शांतरस है तथा इस रस का स्‍थाई भाव निर्वेद होता है।
  • विनय प्रत्रिका अध्‍यात्मिक जीवन को परिलक्षित करती है।
  • इस में सम्‍मलित पदों की संख्‍या 279 है।

Hope it helps you ❣️☑️☑️

Answered by Anonymous
2

तुलसीदास रचित ‘विनय पत्रिका' की दो

भाषागत विशेषताएं निम्नलिखित है :-

विनय पत्रिका

_____________

• विनय पत्रिका में अवधी , बुंदेलखंडी ,

संस्कृत और ब्रजभाषा देखने को मिलता है ।

• विनय पत्रिका की भाषा थोड़ी जटिल ( या यूं

कहें थोड़ी क्लिष्ट ) है ।

• मुहावरों और शब्दों को सही ढंग से प्रस्तुत

किया है ।

• भाव की ही भांति भाषा है ।

( उपयुक्त में से कोई भी दो का चयन करें )

नोट :

विनय पत्रिका ' तुलसीदास ' जी द्वारा रचित

है। इसमें तुलसीदास जी ने , विनय भाव वाले

पदों का उल्लेख किया है । इसमें भक्ति रस

प्रमुख है । राम की भक्ति के आलावा , अन्य

देवी देवताओं अर्थात् भगवानों की भक्ति भी

है।

Similar questions