Hindi, asked by shrutigupta4781, 11 months ago

तुम्हें याद होगा कि तुमने चौथी कक्षा में नमक-चीनी का घोल बनाया था। नीतू के पिताजी ने भी उसे यही घोल दिया। सोचो, उल्टी-दस्त होने पर यह घोल क्यों देते होंगे?
• क्या तुमने कभी ‘ग्लूकोज़' शब्द सुना है या लिखा हुआ देखा है? कहाँ?
•क्या तुमने कभी ग्लूकोज चखा है? उसका स्वाद कैसा होता है? अपने साथियों को बताओ।
• क्या तुम्हें या तुम्हारे घर में कभी किसी को ग्लूकोज़ चढ़ाया गया है? कब और क्यों? उसके बारे में अपने साथियों को बताओ।
• नीतू की टीचर उसे हॉकी खेलते समय बीच-बीच में ग्लूकोज़ पीने को कहती हैं। सोचो, वह खेल के दौरान ग्लूकोज़ क्यों पीती होगी?
• चित्र देखकर बताओ, नीतू को ग्लूकोज़ कैसे चढ़ाया गया?

Answers

Answered by shishir303
2

⦿ तुम्हें याद होगा कि तुमने चौथी कक्षा में नमक-चीनी का घोल बनाया था। नीतू के पिताजी ने भी उसे यही घोल दिया। सोचो, उल्टी-दस्त होने पर यह घोल क्यों देते होंगे?

▬ हाँ, हमने अपनी चौथी कक्षा में नमक-चीनी का घोल बनाने की विधि सीखी। नीतू के पिताजी ने भी उसे यही घोल दिया था। इसका कारण यह है कि अक्सर उल्टी-दस्त होने पर शरीर में पानी और नमक की कमी हो जाती है और शरीर कमजोर हो जाता है, इसलिए नमक और चीनी का घोल दिया जाता है ताकि शरीर में पानी और नमक की कमी को पूरा किया जा सके।  

⦿ क्या तुमने कभी ‘ग्लूकोज़' शब्द सुना है या लिखा हुआ देखा है? कहाँ?

हमने ग्लूकोज शब्द कई बार सुना है। टीवी पर इसके विज्ञापन देखे हैं। बाजारों में दुकानों पर इसका डिब्बा देखा है और हमारे घर में ग्लूकोस नियमित रूप से आता है।  

⦿ क्या तुमने कभी ग्लूकोज चखा है? उसका स्वाद कैसा होता है? अपने साथियों को बताओ।

हाँ, हमने गुरु ग्लूकोस का स्वाद चखा है और उसका स्वाद मीठा होता है।  

⦿ क्या तुम्हें या तुम्हारे घर में कभी किसी को ग्लूकोज़ चढ़ाया गया है? कब और क्यों? उसके बारे में अपने साथियों को बताओ।

एक बार जब मेरे माँ बीमार हो गई तो उन्हें अस्पताल में ग्लूकोज चढ़ाया गया था।  

⦿ नीतू की टीचर उसे हॉकी खेलते समय बीच-बीच में ग्लूकोज़ पीने को कहती हैं। सोचो, वह खेल के दौरान ग्लूकोज़ क्यों पीती होगी?

नीतू की टीचर नीतू को खेलते समय बीच-बीच में ग्लूकोस इसलिए पीती है, क्योंकि  खेलते समय पसीना बहुत आता है और पानी पीने के कारण बाहर आता रहता है। जिससे शरीर में पानी की कमी होने लगती है और ऊर्जा की कमी होने लगता है। ऐसे में ग्लूकोस पीने से उर्जा की कमी को पूरा किया जा सकता है। इसलिए नीतू की टीचर उसे हॉकी खेलते समय उस ग्लूकोस पीने को कहती है।  

⦿ चित्र देखकर बताओ, नीतू को ग्लूकोज़ कैसे चढ़ाया गया?

▬ चित्र देखकर पता चलता है कि नीतू को सुई लगाकर ग्लूकोस को सीधा नस में चढ़ाया गया होगा।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“चखने से पचने तक”  

(पर्यावरण अध्ययन — कक्षा 5, पाठ -3)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंकों पर जायें...  

तुम्हें क्या लगता है, शरीर में खाना कहाँ-कहाँ जाता होगा? दिए गए चित्र में खाना जाने का रास्ता अपने मन से बनाओ। अपने साथी का चित्र भी देखो। क्या तुम्हारा चित्र और साथी का चित्र एक जैसा है या अलग?  

brainly.in/question/16028705

• क्या तुमने किसी को कहते सुना है, "मेरे पेट में चूहे कूद रहे हैं।" तुम्हें क्या लगता है, भूख लगने पर सचमुच पेट में चूहे कूदते हैं?

•तुम्हें कैसे पता चलता है कि तुम्हें भूख लगी है?

•सोचो, अगर तुम दो दिन तक कुछ भी न खाओ तो क्या होगा?

•क्या तुम दो दिन तक पानी के बिना रह सकते हो? सोचो, जो पानी हम पीते हैं, वह कहाँ जाता होगा?

brainly.in/question/16028713

Similar questions