Hindi, asked by ajitmodak7160, 11 months ago

तुम्हें क्या लगता है, शरीर में खाना कहाँ-कहाँ जाता होगा? दिए गए चित्र में खाना जाने का रास्ता अपने मन से बनाओ। अपने साथी का चित्र भी देखो। क्या तुम्हारा चित्र और साथी का चित्र एक जैसा है या अलग?

Answers

Answered by MOHDAVES
1

Answer:

achha

bt ye sab rough diagram hote h

smjhne wala har chitr se barabar smjh jaega

Answered by shishir303
2

⦿ तुम्हें क्या लगता है, शरीर में खाना कहाँ-कहाँ जाता होगा? दिए गए चित्र में खाना जाने का रास्ता अपने मन से बनाओ। अपने साथी का चित्र भी देखो। क्या तुम्हारा चित्र और साथी का चित्र एक जैसा है या अलग?

▬ यह एक प्रयोगात्मक कार्य है। विद्यार्थी इसे अपनी कक्षा में स्वयं करें तथा अपने साथी के कार्यों को भी परखें और अपने कार्य से तुलना करें।

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिए विद्यार्थी नीचे गए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“चखने से पचने तक”  

(पर्यावरण अध्ययन — कक्षा 5, पाठ -3)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंकों पर जायें...  

सब मिलकर कक्षा में यह गतिविधि करो। ब्रेड या रोटी का टुकड़ा या पके हुए। चावल लो।  

• पहले रोटी का टुकड़ा या कुछ चावल मुँह में डालो और तीन-चार बार चबाकर निगल जाओ।  

• क्या चबाने से स्वाद में बदलाव आया?  

• अब रोटी का टुकड़ा या कुछ चावल मुँह में डालो। और 30-32 बार चबाओ।  

• क्या देर तक चबाने से स्वाद में बदलाव आया?  

brainly.in/question/16028517

• घर में लोग तुम्हें कहते होंगे, "खाना धीरे-धीरे खाओ, ठीक से चबाओ, खाना अच्छे से पचेगा"। सोचो, वे ऐसा क्यों कहते होंगे?

•जब तुम कोई सख्त चीज-जैसे अमरूद, खाते हो तो उसे मुँह में डालने से लेकर निगलने तक कौन-से बदलाव आते हैं और कैसे?

•सोचो, हमारे मुँह में लार क्या काम करती होगी?

brainly.in/question/16028698#

Similar questions