Hindi, asked by rairosan767, 10 months ago

टॉपिक बड़े घर की बेटी बेनी माधव सिंह के दोनों बेटों का नाम क्या था और वह क्या करता था​

Answers

Answered by py3626348
0

Answer:

बङे बेटे का नाम श्रीकंठ सिंह था।

छोटा बेटे का नाम लालबिहारी सिंह था।

Answered by rishi102684
0

Explanation:

बड़े घर की बेटी कहानी मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखी गई है|

प्रेमचंद की सर्वश्रेष्ठ कहानियों में से एक है। इस कहानी में उन्होंने सयुंक्त परिवार में उत्पन्न होने वाली समस्याओं , लड़ाइयों ,कलेश , आपसी समझदारी से बिगड़ते रिश्तों के बारे में वर्णन किया है |  

बेनी माधव सिंह  का चरित्र  

बेनी माधव सिंह मौज़ा' गौरीपुर के ज़मींदार नंबरदार थे।  उनके पिता किसी समय बड़े आदमी थे। धन की कोई कमी न थी। उनकी सोच बहुत छोटी थी | उनका मानना था की स्त्रियों को सर पर नहीं चढ़ाना चाहिए| अपनी बहु आनंदी के संपर्क में उन्होंने बिना जाने गलत सोच बना रखी थी , कि बड़े घर की बेटियां अच्छी नहीं होती कोई काम नहीं करती है।

वह परिवार को बांध कर रखना चाहते  थे, इसलिए वह अपने दोनों बेटों में सुलह करने की कोशिश कर रहे थे | वह पुराने आदमी थे| वह गाँव वालों को भावनाओं को समझते थे और किसी बहार वाले को मज़ाक उड़ाने का अवसर नहीं देना चाहते थे|  

Similar questions