टोपी और इफ्फन की घनिष्टता का क्या कारण था? आपकी दृष्टि में मित्रता के लिए धर्म और जाति की समानता का क्या महत्व है?
Answers
Answered by
10
टोपी शुक्ला हिंदू था औ र इफ्फन मुसलमान ।
दोनों के ही परिवार धर्म को लेकर अत्यंत संवेदनशील थे।
फिर भी दोनों बच्चों के बीच घनिष्ठ मित्रता थी दोनों एक-दूसरे के बिना अधूरे थे ।टोपी इफ्फन के घर जाता था।
इफ्फन की दादी से उसे विशेष लगाव हो गया था। जिस प्यार और अपनेपन को वह अपने घर में ढूंढा करता था वह उसे उनके घर में दादी के साथ में मिलता।
दोनों मित्रों एक दूसरे के साथ ही थे एक के बिना दूसरे को चैन नहीं मिलता था दोनों दोस्त ने अपनी दोस्ती से यह सिद्ध कर दिया था की मित्रता की भावना को मजहब व जाति की दीवारों में कैद नहीं किया जा सकता।
ठीक लगे तो ब्रेनलिएस्ट कर देना।
Rishav1604:
Thanks mate
Similar questions