Social Sciences, asked by ananyasinha4765, 1 year ago

टेस्ट क्रिकेट कई मायनों में एक अनूठा खेल है। इस बारे में चर्चा कीजिए कि यह किन-किन अर्थों मेंबाकी खेलों से भिन्न है। ऐतिहासिक रूप से एक ग्रामीण खेल के रूप में पैदा होने से टेस्ट क्रिकेट मेंकिस तरह की विलक्षणताएँ पैदा हुई हैं?

Answers

Answered by nikitasingh79
2

उत्तर :  

टेस्ट क्रिकेट कई मायनों में एक अनूठा खेल है। टेस्ट क्रिकेट निम्न  अर्थों में बाकी खेलों से भिन्न है :  

टेस्ट क्रिकेट :  

  • इस खेल के मैदान की आकृति निश्चित नहीं है।
  • यह लंबे समय तक चलने वाला खेल है।
  • यह 3 एंपायरों की देखरेख में होने वाला खेल है।
  • इस खेल में मैदान की लंबाई चौड़ाई निश्चित नहीं होती।
  • क्रिकेट की उत्पत्ति इंग्लैंड में हुई।
  • क्रिकेट में स्टम्स होते हैं।

अन्य खेल :  

  • अनेक है जैसे हॉकी बास्केटबॉल फुटबॉल इत्यादि के खेलों के मैदान की आकृति निश्चित होती है।
  • ये खेल 1 या 2 घंटे की समय सीमा में समाप्त होने वाला खेल होते हैं।
  • यह केवल एक व्यक्ति रेफरी की देखरेख में होता है।
  • इन खेलों में मैदान की लंबाई तथा चौड़ाई निश्चित होती है।
  • इन खेलों की उत्पत्ति अलग-अलग स्थानों पर हुई।
  • अन्य खेलों में स्टम्स नहीं होते हैं।

ऐतिहासिक रूप से एक ग्रामीण खेल के रूप में पैदा होने से टेस्ट क्रिकेट में निम्न तरह की विलक्षणताएँ पैदा हुई हैं :  

  • पहले गेंद जमीन पर लुढ़का कर फेंकी जाती थी । परंतु बाद में इसे हवा में उछाल कर फेंका जाने लगा।
  • गेंद का वजन 5 से 6 ओंस के बीच निश्चित किया गया।
  • दोनों ओर की विकेटों के बीच 22 गज की दूरी निश्चित की गई।
  • 19वी तथा बीसवीं शताब्दी में बहुत से सुरक्षित उपकरणों का प्रयोग किया जाने लगा । जैसे -  पैड, हेलमेट आदि।
  • पहले टेस्ट मैच में समय की कोई सीमा नहीं थी। परंतु आज इसकी समय सीमा निश्चित है । सबसे पहले टेस्ट मैच की समय सीमा 3 दिन रखी गई । विभिन्न परिवर्तनों के उपरांत अब यह समय सीमा  5 दिन कर दी गई है।
  • अब एक दिवसीय तथा 20 - 20 मैच भी प्रारंभ किए गए जो बहुत ही लोकप्रिय हैं।
  • मैच दिन के साथ रात की रोशनी में भी होने लगा है।
  • बल्लेबाज को आउट देने के विशेष नियम है । संदेह होने पर प्रक्रिया को टीवी पर बार बार देखा जा सकता है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न  

एक ऐसा उदाहरण दीजिए जिसके आधार पर आप कह सकें कि उन्नीसवीं सदी में तकनीक के कारण

क्रिकेट के साज़ो-सामान में परिवर्तन आया। साथ ही ऐसे उपकरणों में से भी कोई एक उदाहरण दीजिए

जिनमें कोई बदलाव नहीं आया।

https://brainly.in/question/9695386

भारत और वेस्ट इंडीज़ में ही क्रिकेट क्यों इतना लोकप्रिय हुआ? क्या आप बता सकते हैं कि यह खेल

दक्षिणी अमेरिका में इतना लोकप्रिय क्यों नहीं हुआ?

https://brainly.in/question/9695579

Answered by Anonymous
0

Explanation:

Answer:

उत्तर:

टेस्ट क्रिकेट कई मायनों में एक विलक्षण खेल है। अन्य खेलों से यह निम्न रूप में भिन्न है-

क्रिकेट को ‘सभ्य लोगों का खेल’ (जेंटिलमैन गेम) कहा जाता है जबकि अन्य किसी खेल को यह उपाधि प्राप्त नहीं है।

क्रिकेट का खेल मात्र अंग्रेज और राष्ट्रमण्डल देशों द्वारा खेला जाता है जबकि दूसरे खेल सम्पूर्ण विश्व में खेले जाते हैं।

क्रिकेट विश्व का एकमात्र ऐसा खेल है जो दो देशों की टीम द्वारा 5 दिन तक खेला जाता है जबकि दूसरे खेलों में ऐसा नहीं है।

क्रिकेट के खेल मैदान की लंबाई-चौड़ाई निश्चित नहीं होती जबकि अन्य खेलों के मैदान की लंबाई-चौड़ाई निश्चित होती है।

ग्रामीण क्षेत्रों में पैदा होने के कारण क्रिकेट की विलक्षणताएँ-

क्रिकेट की ग्रामीण जड़ों की पुष्टि टेस्ट मैच की अवधि से हो जाती है। शुरुआत में क्रिकेट मैच की समय सीमा नहीं होती थी। खेल तब तक चलता था, जब तक कि एक टीम दूसरी टीम को दोबारा पूरा आउट न कर दे।

क्रिकेट मूलतः गाँव में कॉमन्स (ऐसे सार्वजनिक और खुले मैदान जिन पर पूरे समुदाय का सामुदायिक अधिकार होता था) में खेला जाता था। कॉमन्स का आकार प्रत्येक गाँव में अलग-अलग होता था। इसलिए न तो सीमा रेखा निर्धारित थी और न ही चौके। जब सीमा-रेखा क्रिकेट की नियमावली का हिस्सा बनीं तब भी विकेट से उसकी दूरी निर्धारित नहीं की गयी। नियम के अंतर्गत केवल यह व्यवस्था की गयी थी कि अंपायर दोनों कप्तानों से परामर्श करके खेल के क्षेत्र की सीमा निर्धारित करेगा।

क्रिकेट में प्रयुक्त वस्तुओं को देखने से पता चलता है कि समय में आए परिवर्तन के बावजूद वह ग्रामीण पृष्ठभूमि से ही जुड़ा रहा। बल्ला, स्टम्प व गिल्लियाँ लकड़ी की बनी हुई हैं जबकि गेंद चमड़े, ट्वाइन और काग (कॉर्क) से बना हुआ है। आज भी क्रिकेट का बल्ला व गेंद हाथ से ही बनाए जाते हैं, मशीन से नहीं। बल्ले की निर्माण सामग्री में अवश्य कुछ परिवर्तन आया है।

Explanation:

Mark me brainliest

Similar questions