• 'त्योहारों और उत्सवों पर अनाप-शनाप खर्च करना क्या उचित है ? ' विषय पर अपने विचार लिखिए।
उत्तर:
Plz answer it is urgent....
Answers
Answer:
नहीं.
Explanation:
त्योहारओ पर अनाब शानाब नहीं खर्च करना चाहिए क्योंकि
किसी भी त्योहार के आने से पहले उसकी तैयारियां शुरू हो जाती हैं. अगर यहां दिवाली जैसे त्योहार की बात हो रही हो तो कम से कम महीने भर पहले से ही इसे लेकर खर्च की लिस्ट तैयार हो जाती है. अब दिवाली नजदीक आ गई है तो खर्च की चिंता भी होने ही लगी होगी. ऐसे किसी भी बड़े त्योहार के समय पैसे कहां खर्च हो जाते हैं समझ ही नहीं आता. त्योहारों में वो 5 जगह जहां आपकी जेब से पैसा निकलता है और आपको पता भी नहीं चलता.. इनमें से कुछ ये भी हैं..
1. सीजन आने पर शॉपिंग करना...
ये सबसे आम गलती है. दिवाली के समय कई चीजें ऐसी हैं जिन्हें पहले से खरीदा जा सकता है. फर्नीचर, गहने, कपड़े और ये लिस्ट न जाने कितनी लंबी चलती है. त्योहारों के समय कम खर्च का एक अच्छा उपाय हो सकता है कुछ चीजें पहले से खरीद लेना. फर्नीचर जैसी किसी चीज पर ऑफ सीजन काफी डिस्काउंट चलता है. ट्रेडिश्नल ड्रेस, साड़ी वगैराह ऑफ सीजन काफी सस्ती होती हैं. ऐसे में सीजन पर शॉपिंग करने से बिना बात के ज्यादा पैसे खर्च हो जाते हैं.
Hope you understood
Pls mark as brainliest
Also pls thanks if it helps
Explanation:
this the correct one ans I hope it will help u