Hindi, asked by Rajjadon, 1 year ago

दो बैलों की कथा पाठ का सारांश बताइए

Answers

Answered by mchatterjee
648
दो बैलों की कथा में सबसे भोले भाले जानवर दो बैल हीरा और मोती की कहानी है। यह दोनों प्यार के भूखे हैं। अपने मालिक से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं।

इन दोनों के अटूट श्रद्धा ने पाठकों के मन को भी भावुक कर रख दिया। यह दोनों जब अपने मालिक से बिछड़ जाते हैं। एक नए स्थान पर जाते हैं । वहां इनके साथ बहुत अत्याचार होता है।

उसके बाद वह वहां से भागने का निर्णय लेते हैं। इसमें उन दोनों की मदद नए घर की एक छोटी बच्ची मदद करती है। जो दोनों को चोरी चुपके खाना देती थी। वह एक रात इनकी खुटी खोल देती है और दोनों को भगाने में मदद करती है।

इस तरह दोनों वापस अपने घर आते हैं।

उनके इस प्रेमाभाव से ऐसा प्रतीत होता है कि जानवर बने ही है प्रेम के लिए । आदर सत्कार के लिए।

vivek401: its too short
Answered by Anonymous
301
दों बैलो की कथा एक शिक्षाप्रद कहानी है । इसमें मुख्य नायक हीरा और मोती नाम के दों बैल है । इस कहानी के लेखक मुंशी प्रेमचंद है । ये दोनों बैल सीधे सादे लोगों का प्रतिक है ।

दोनों को बहुत सारी आपदाओं का सामना करना पड़ता है ।
पर फिर भी दोनों एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते। दोनों अपनी आजादी के लिए संघर्ष करते है । कई सारे नैतिक मूल्यों का भी ध्यान रखते है । और अंत में दोनों अपने घर लौट आते है । इससे हमे शिक्षा मिलती है की कभी भी हार नहीं माननी चाहिए । हमेशा संघर्ष करो ।

★ AhseFurieux ★
Similar questions