"दाई" और "दाता" प्रत्यय से तीन - तीन शब्द बनाइये।
Answers
Answered by
5
"दाई" और "दाता" प्रत्यय से तीन-तीन शब्द इस प्रकार हैं...
दाई प्रत्यय से शब्द..
सुख + दाई : सुखदाई
दुःख + दाई : दुःखदाई
दाता प्रत्यय से शब्द..
सुख + दाता : सुखदाता
दान + दाता : दानदाता
कर + दाता : करदाता
व्याख्या :
‘प्रत्यय’ वे शब्दांश होते हैं, जिनका स्वतंत्र रूप में तो कोई अर्थ नहीं होता परंतु जो किसी शब्द के अंत में लगाए जाते हैं। इस कारण उस शब्द का या तो अर्थ पूरी तरह बदल जाता है अथवा शब्द के अर्थ को एक विस्तार मिलता है। अंग्रेजी में प्रत्यय को सफिक्स (Suffix) कहते हैं।
जैसे,
मानव + ता : मानवता
बेईमान + ई : बेईमानी
Similar questions