Hindi, asked by sonara33, 3 days ago

दीपावली का त्योहार पटाखों के बिना सादगीपूर्ण मनाने की सीख देते हुए अपने छोटे भाई को
पत्र लिखिए

Answers

Answered by chhayabhosale64
6

Answer:

स्थान : पटना

दिनांक : १६/०२/२०

प्रिय हर्ष

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । मैं तुम्हें बताना चाहता हूं की कुछ दिनों बाद दिवाली आने वाली है । दिवाली एक महान पर्व है जिसे हम सब बहुत धूमधाम से मनाते हैं । मैं तुम्हें बताना चाहता हूं कि दिवाली मनाने से कितना सारा प्रदूषण पैदा होता है । जो कि हमारे पर्यावरण के लिए नुकसानदायक है । इसलिए मैं तुम्हें एक सलाह देता हूं कि बिना पटाखे की दिवाली मनाओ । लोगों को मिठाईयां बांटो खुशियां बांटो । अगर हम पटाखे जलाएंगे तो उससे निकलने वाले धूंआ हमारे वातावरण में फैल कर हम सभी को नुकसान पहुंचाएंगे । इसलिए आजकल ऐसे पटाखे आ रहे हैं जो कि प्रदूषण नहीं फैलाते , उन पटाखों को ही खरीदना । वह थोड़ा महंगा होगा , लेकिन कोई बात नहीं मैं तुम्हारे लिए मनी ऑर्डर कर रहा हूं । एडवांस में शुभ दीपावली ।

तुम्हारा भाई

Explanation:

hope so this may help u

plz mark me as brainlist

Similar questions