दीपावली पर पटाखे ना छोड़ने की सलाह देते हुए अपने छोटे भाई को पत्र लिखे
Answers
Answered by
20
Answer:
५४,ब्रास कैरट
ऋणग्रस्त रोड
पुणे ।
प्रिय ______
हम सब यहाँ कुशल है, तुम्हारी कुशलता की कामना करते है| कल तुम्हारे हॉस्टल के वार्डन महोदय का पत्र प्राप्त हुआ| ये शिकायती पत्र तो नहीं था पर उन्होंने इंगित किया कि तुम इस दिवाली घर न आ कर वही दिवाली बनाना चाहते हो और पटाखों के मांग कर रहे हो ।मैं यह पत्र तुम्हें समझने के लिए कर रहा हूँ कि पटाखों से बहोत नुसकान होता है पैसे का भी और प्रकृति का भी ।पटाखों का धुआँ न सिर्फ प्रदुषण फैलाता है बल्कि हमारे सेहत पर भी बुरा असर करता है ।आशा है तुम अपना कर्तव्य समझ गए हो और उसका पालन भी करोगे ।तुमसे जल्दी मिलने की इच्छा और तुम्हारे पत्र का इंतज़ार ।
तुम्हारा बड़ा भाई
Answered by
2
Explanation:
दीपावली पर पटाखे ना छोड़ने की सलाह देते हुए अपने छोटे भाई को पत्र लिखे
Similar questions