Physics, asked by shivvi6900, 9 months ago

दो पदार्थों A और B के लिए प्रतिबल-विकृति ग्राफ चित्र 9.12 में दर्शाए गए हैं।
इन ग्राफों को एक ही पैमाना मानकर खींचा गया है।
(a) किसी पदार्थ का यंग प्रत्यास्थता गुणांक अधिक है?
(b) दोनों पदार्थों में कौन अधिक मजबूत है?

Answers

Answered by kaashifhaider
0

दिए हुए ग्राफ के अनुसार निन्म प्रश्नो के उत्तर।

Explanation:

  • (a ) ग्राफ के अनुसार , दिए हुए विकृति के लिए , प्रतिबल A के लिए B की उपेक्षा ज़्यादा है , इसलिए A का यंग प्रत्यास्थता गुणांक अधिक है
  • (b)  किसी पदार्थ को तोड़ने के लिए जितना अधिक बल लगाना पड़ता है उसे उतना ही मज़बूत माना जाता है। ग्राफ से देखने से स्पष्ट है  A अधिक विकृति झेल सकता है इसलिए यह अधिक मज़बूत है।

पैमाना मानचित्र के लिए आवश्यक है ?

https://brainly.in/question/3211567

Attachments:
Similar questions