Physics, asked by ridhaprasobh9820, 11 months ago

निम्नलिखित दो कथनों को ध्यान से पढ़िये और कारण सहित बताइये कि वे सत्य हैं या असत्य :
(a) इस्पात की अपेक्षा रबड़ का यंग गुणांक अधिक है;
(b) किसी कुण्डली का तनन उसके अपरूपण गुणांक से निर्धारित होता है।

Answers

Answered by kaashifhaider
2

कथन  (a ) असत्य है और कथन b सत्य है।

Explanation:

  • (a ) असत्य , क्योंकि दिए गए प्रतिबल के लिए स्टील की तुलना में रबर में अधिक विकृति है    इस्पात की अपेक्षा रबड़ का यंग गुणांक अधिक नहीं है।
  • (b) सत्य , क्योंकि कुण्डली की स्ट्रेचिंग बिना किसी बदलाव के बस अपना आकार बदल लेती है   जिससे कुण्डली का तनन उसके अपरूपण गुणांक से निर्धारित होता है।

गुणांक ज्ञात कीजिए ?

https://brainly.in/question/9049568

Similar questions