Hindi, asked by viddhimehra2007, 3 months ago

दूरदर्शन है-
(1) दृक माध्यम
(2) श्राव्य माध्यम
(3) पाठ्य माध्यम
(4) दृक-श्राव्य माध्यम​

Answers

Answered by bhatiamona
0

दूरदर्शन है-

इसका सही जवाब है :

(4) दृक-श्राव्य माध्यम

व्याख्या :

दूरदर्शन अर्थ है , दृक-श्राव्य माध्यम है | दृक-श्राव्य माध्यम के माध्यम से हम सुन भी सकते है और देख सकते है | जिस प्रकार हम टेलीविजन , दूरदर्शन , सिनेमाघर आदि में हम दोनों सुन भी सकते है और देख भी सकते है | दूरदर्शन ने टी.वी. जगत में अपनी अहम भूमिका निभाई और सबके दिल को जीत लिया।

Similar questions