दूरदर्शन के महानिदेशक को पत्र लिखकर राष्ट्रीय एकता तथा सांप्रदायिक सद्भाव बढ़ाने वाले कार्यक्रम प्रसारित करने वाले आग्रह कीजिए
Answers
A/२३, कैलाश नगर ,
प्रीत विहार,
नई दिल्ली -११००११
दिनांक - १६/११/२०१८
सेवा में ,
महानिदेशक
दूरदर्शन केंद्र , नई दिल्ली
विषय : राष्ट्रीय एकता तथा सांप्रदायिक सद्भाव बढ़ने वाले कार्यक्रम प्रसारित करने का आग्रह
श्रीमान,
दूरदर्शन देश के करोडो लोगो का मनोरंजन का स्त्रोत है I देशवाशियो को इसमें दिखाए जा रहे कार्यक्रम को देख के प्रेरणा मिलती है तथा उनमे नई उम्मीद जागरूक होती है I इसी उम्मीद से देश का विकास बढ़ता है । इसीलिए में आपसे आग्रह करना चाहूंगा की आपके दिखाए जाने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता तथा साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम को प्रसारित किया जाये जिस से देश के के लोगो में एकता बढे तथा वे मिलकर देश को प्रगति की तरफ ले जानेमे एकजुट होकर काम कर सके ।
आशा है मेरा सुझाव आपको पसंद आया होगा तथा आप इसे ध्यान में रखकर अपने कार्यक्रम प्रसारित करेंगे।
भवदीय
सुभम जोशी
Answer:
सेवा में
दूरदर्शन निर्देशक महोदय
दूरदर्शन निदेशालय
मंडी हाउस , नई दिल्ली
दिनांक :- _______
विषय : राष्ट्रीय एकता से संबंधित कार्यक्रमों के संबंध में ।
मान्यवर महोदय
दूरदर्शन शिक्षा तथा जन जागरण का सबसे सशक्त माध्यम है । इसकी कार्यक्रमों का जनमानस पर पड़ने वाला प्रभाव असंदिग्ध है । बड़े दुख का विषय है कि आजकल दूरदर्शन पर जिस प्रकार के कार्यक्रम दिखाए जा रहे हैं , वे राष्ट्रीय एकता को पुष्ट नहीं करते तथा ना ही संप्रदायिक सद्भाव बढ़ाते हैं । अन्य कार्यक्रम तो ऐसे हैं जो युवाओं को अपनी संस्कृति से विमुख भी कर रहे हैं । आज हमारे देश में जिस प्रकार की स्थिति है , उसमें सांप्रदायिक सद्भाव बढ़ाने की बहुत आवश्यकता है । साथ ही राष्ट्रीय एकता के भावों को जागृत किया जाना अनिवार्य है । आपसे अनुरोध है कि आप अपने वशिष्ठ निर्देशकों तथा प्रोड्यूसरों रॉकी एक समिति बनाए जिसमें कुछ शिक्षाविदों तथा समाज सेवा से जुड़े व्यक्तियों को भी नामांकित करें । समिति को ऐसे कार्यक्रमों की सूची तैयार करने का अनुरोध करें जो राष्ट्रीय एकता एवं सांप्रदायिक सद्भाव को पुष्ट करने में सहायक हो ।
धन्यवाद
भवदीय
क. ख .ग .
सचिव , जन जागरण अभियान
सरोजिनी नगर, नई दिल्ली