Math, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

दो संख्याओं के वर्गों का अंतर 180 है। छोटी संख्या का वर्ग बड़ी संख्या का आठ गुना है। दोनों संख्याएँ ज्ञात कीजिए।

Answers

Answered by hukam0685
101
मान लेते हैं एक संख्या x है और दूसरी संख्या y है तो दिए

गए प्रश्न के हिसाब से दोनों संख्याओं के वर्गों का अंतर 180

है,

 {x}^{2} - {y}^{2} = 180 \: \: \: eq1

दूसरे समीकरण के लिए छोटी संख्या का वर्ग बड़ी संख्या का 8 गुना है

समीकरण एक से हम यह जान सकते हैं कि y छोटी संख्या है

 {y}^{2} = 8x \: \: \: eq2

समीकरण दो की वैल्यू समीकरण एक में रखने पर

 {x}^{2} - 8x - 180 = 0 \\ \\ x_{1,2} = \frac{8 ± \sqrt{64 + 720} }{2} \\ \\ = \frac{8 ± \sqrt{784} }{2} \\ \\ = \frac{8 ± 28}{2} \\ \\ x_{1}= \frac{36}{2} \\ \\ x_{1}= 18 \\\\ x_{2}=\frac{-20}{2}\\\\x_{2}= -10

x के नकारात्मक मान को हम छोड़ देंगे, एक्स का मान समीकरण दो में रखकर हम y का मान निकाल लेंगे

 {y}^{2} = 8 \times 18 \\ \\ y = \sqrt{2 \times 2 \times 2 \times 9 \times 2} \\ \\ y = 2 \times 2 \times 3 \\ \\ y = 12

तो इस प्रकार वह दोनों संख्याएं 18 वह 12 है जिनके वर्गों का अंतर 180 है |
Answered by av596952
12

Answer:

किन्ही दो संख्याओं में से बड़ी संख्या छोटी संख्या की 8 गुनी है I बड़ी संख्या छोटी संख्या से 35 ज्यादा है I संख्याएँ ज्ञात करो ?The greater of two numbers is 8 times the lesser. The greater number is 35 more than the lesser. Find the numbers? *

2 points

10 और 45 ( 10 and 45 )

3 और 38 ( 3 and 38 )

5 और 40 ( 5 and 40 )

30 और 65 ( 30 and 65 )

Similar questions