Hindi, asked by Anonymous, 4 months ago

दूध की मिलावट को लेकर आप और आपके मित्र के बीच संवाद|​

Answers

Answered by alltimeindian6
0

Answer:

दूधवाले और मेरे बीच संवाद |

Explanation:

दूधवाला: मेम साहब डोली ले आईये और दूध ले लीजिये ।

मैं: भैया मेने अभी आपको खिड़की से दूध में पानी मिलते हुए देखा था। आप ये पानी मिला दूध हमे देने आये हैं?

दूधवाला: मुझे? नहीं मेम साहब मैं तो अभी ही आया हूँ।

मैं: अरे भैया मुझे दिखाई देता है बहुत अच्छे से आप ही को देखा था मैंने।

दूधवाला: अच्छा वो ! मैं दूध में पानी नहीं मिला रहा था मेम साहब मैं बस दूध नाप रहा था ।

मैं: आप कुछ भी कहिये भैया । चलो छोडो आप महीना ख़त्म होने के बाद से दूध देने मत आना।

दूधवाला: मेम साहब ऐसा मत कीजिये मेरे छोटे -छोटे बच्चे हैं । मैं आपसे वादा करता हूँ आगे से कभी भी मैं ऐसा नहीं करूँगा ।

मैं: ये आखरी मौका है लेकिन ।

दूधवाला: जी धन्यवाद मेम साहब ।

मैं: चलो अब दूध दो ।

दूधवाला: जी ये लीजिये ।

Similar questions