Hindi, asked by shivendrago8700, 8 months ago

दृढ़ संकल्प से दुविधा की बेङियाँ कट जाती हैं । मेरी दुविधा भी दूर हो गयी । कुएँ में घुसकर चिट्ठियों को निकालने का निश्चय किया । कितना भयंकर निर्णय था । पर जो मरने को तैयार हो, उसे क्या ? मूर्खता अथवा बुद्धिमत्ता से किसी काम को करने के लिए कोई मौत का मार्ग ही स्वीकार कर ले और वह भी जान-बुझकर, तो फिर वह अकेला संसार से भिङने को तैयार हो जाता है । और फल ? उसे फल की क्या चिन्ता ? फल तो किसी दूसरी शक्ति पर निर्भर है । उस समय चिट्ठियाँ निकालने के लिए मैं विषधर से भिङने को तैयार हो गया । पासा फेंक दिया था । मौत का आलिंगन हो अथवा साँप से बचकर दूसरा जन्म, इसकी कोई चिन्ता न थी । पर विश्वास यह था कि डंडे से साँप को पहले मार दूँगा, तब फिर चिट्ठियाँ उठा लूँगा । बस इसी दृढ़ विस्वास के बूते पर मैंने कुएँ में घुसने की ठानी ।
(अ) उपर्युक्त गद्यांश का सन्दर्भ अथवा पाठ और लेखक का नाम लिखिए ।
(ब) रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए ।
(स) लेखक के अनुसार किसी कार्य का फल किस पर निर्भर है ? इससे सम्बन्धित एक श्लोक लिखिए ।

Answers

Answered by sppandeyp56
0

Answer:

lekhak ke anusar faltu Shanti per nirbhar karta hai jaise jiske man mein jitni Shanti hogi usko per milega

Answered by anjalijain1508
2

Answer:

दृढ़ संकल्प से दुविधा की बेङियाँ कट जाती हैं । मेरी दुविधा भी दूर हो गयी । कुएँ में घुसकर चिट्ठियों को निकालने का निश्चय किया । कितना भयंकर निर्णय था । पर जो मरने को तैयार हो, उसे क्या ? मूर्खता अथवा बुद्धिमत्ता से किसी काम को करने के लिए कोई मौत का मार्ग ही स्वीकार कर ले और वह भी जान-बुझकर, तो फिर वह अकेला संसार से भिङने को तैयार हो जाता है । और फल ? उसे फल की क्या चिन्ता ? फल तो किसी दूसरी शक्ति पर निर्भर है । उस समय चिट्ठियाँ निकालने के लिए मैं विषधर से भिङने को तैयार हो गया । पासा फेंक दिया था । मौत का आलिंगन हो अथवा साँप से बचकर दूसरा जन्म, इसकी कोई चिन्ता न थी । पर विश्वास यह था कि डंडे से साँप को पहले मार दूँगा, तब फिर चिट्ठियाँ उठा लूँगा । बस इसी दृढ़ विस्वास के बूते पर मैंने कुएँ में घुसने की ठानी ।

(अ) उपर्युक्त गद्यांश का सन्दर्भ अथवा पाठ और लेखक का नाम लिखिए ।

(ब) रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए ।

(स) लेखक के अनुसार किसी कार्य का फल किस पर निर्भर है ? इससे सम्बन्धित एक श्लोक लिखिए ।

prakshal jain

Similar questions