दो वृत्ताकार कुंडली A तथा B एक-दूसरे के निकट स्थित हैं। यदि कुंडली A में विद्युत धारा में कोई परिवर्तन करें तो क्या कुंडली B में कोई विद्युत धारा प्रेरित होगी? कारण लिखिए।
Answers
Answered by
21
उत्तर :
हां ,कुंडली B में विद्युत धारा प्रेरित होगी। जब कुंडली A में विद्युत धारा में परिवर्तन किया जाता है, तब इसके चारों ओर चुंबकीय क्षेत्र भी परिवर्तित हो जाता है। अतः कुंडली B के चारों ओर होने वाले चुंबकीय क्षेत्र रेखाओं में परिवर्तन के कारण कुंडली B में विद्युत धारा प्रेरित होती है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
Similar questions