दो विद्युत लैम्प जिनमें से एक का अनुमतांक 100 W; 220 V तथा दूसरे का 60 W; 220 V है, विद्युत मेंस के साथ पाश्र्वक्रम में संयोजित है। यदि विद्युत आपूर्ति की वोल्टता 220 V है तो विद्युत मेंस से कितनी धारा ली जाती है?
Answers
Answered by
19
उत्तर :
हम जानते हैं कि, पार्श्वक्रम के संयोजन में परिपथ का विभवांतर एक समान रहता है।
अत: परिपथ का विभवांतर, V =220 V
पहले लैम्प का अनुमतांक (शक्ति), P1=100 W
दूसरे लैम्प का अनुमतांक,(शक्ति), P2=60 W
परिपथ में प्रयुक्त कोई शक्ति, P = P1 + P2
P = 100 + 60 = 160 W
P = 160 W
शक्ति, P = V×I
धारा,I = P/V
I = 160/220 = 16/22 = 8/11
I = 0.727 A
अत: विद्युत मेंस से ली जाने वाली विद्युत धारा ,I =0.727 A
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
Similar questions