Hindi, asked by sujithkumar8874, 9 months ago

द्विवेदी युग के दो प्रसिद्ध कवियों के नाम लिखिए ।

Answers

Answered by shishir303
1

द्विवेदी युग के दो प्रसिद्ध कवियों के नाम हैं...

आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी

और

मैथिलीशरण गुप्त

द्विवेदी युग का समयकाल 1900 से 1920 तक का माना जाता है। इस युग का नाम उस समय के प्रमुख हिंदी साहित्यकार आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी के नाम पर पड़ा।

महावीर प्रसाद द्विवेदी ने इस युग में पथ प्रदर्शक और विचारशील साहित्य का आरंभ किया था। वे पहले साहित्यकार थे, जिन्होंने जातीय परंपरा का गहन अध्ययन किया।

मैथिलीशरण गुप्त भी द्विवेदी युग के एक प्रमुख कवि रहे हैं। मैथिलीशरण गुप्त को राष्ट्रकवि भी कहा जाता है और उन्हें राष्ट्रकवि का गौरव महात्मा गांधी ने प्रदान किया था। मैथिलीशरण गुप्त ने अत्यंत सुंदर एवं प्रेरणास्पद साहित्य की रचना की है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

संबंधित प्रश्न...

प्रगतिवाद से सम्बन्धित किसी एक प्रसिद्ध कवि और उसकी एक रचना का नाम लिखिए ।  

https://brainly.in/question/15927678  

प्रगतिवाद कविता का जन्म क्यों हुआ ? किन्हीं चार प्रगतिवादी कवियों और उनकी रचनाओं के नाम लिखिए ।

https://brainly.in/question/15927686

Answered by vs6851324
0

Answer:

achary mahavir prashad devadhi

mathili saradh gupt

Similar questions