ठप्पा प्रिंटिंग से आप क्या समझते हैं?
Answers
ठप्पा प्रिंटिंग यानी रिलीफी प्रिंटिंग में जो भाग छापा जाने वाला होता है, वह भाग ना छापे जाने वाले बाग से ऊपर उठा होता है अर्थात उभरा हुआ होता है। स्याही इसी भाग पर लगायी जाती है और ना छापे जाने वाला भाग दबा हुआ रहता है और वह साफ रहता है। प्रिंटिंग करने के लिए उभरे हुए हिस्से पर स्याही लगा दी जाती है और फिर सर्वत्र दबाव डालकर उसे कागज पर ठप्पा मारा जाता है और उभरे हुए भाग पर लगी स्याही कागज पर छप जाती है, जिससे सुंदर छपाई हो जाती है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
पाठ - 7 : “प्रतिलिपि के विकास की अवस्थाएँ”
विषय : ग्राफिक डिजायन - एक कहानी [कक्षा - 11]
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....
मनुष्य को मुद्रित पुस्तकों की क्यों जरूरत पड़ी?
https://brainly.in/question/16385116
═══════════════════════════════════════════
ब्लॉक पुस्तकों से क्या तात्पर्य है?
https://brainly.in/question/16385112