Hindi, asked by vm2617178pcmes4, 11 months ago

दरगाह अजमेर में किस सूफी संत की दरगाह है

Answers

Answered by Anonymous
4
दरगाह अजमेर में ★★ औलिया ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती★की दरगाह है ।

Thanks ;)☺☺☺
Answered by bhatiamona
0

अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह है।  

Explanation:

मोइनुद्दीन चिश्ती इस्लाम धर्म के एक प्रसिद्ध सूफी संत रहे हैं? जिनका जन्म हिजरी संवत् 536 अर्थात 1141 ईस्वी में ईरान में हुआ था। वह एक प्रसिद्ध सूफी संत थे। उन्होंने ईरान से चिश्तिया तरीके की पुनः स्थापना की थी। चिश्तिया तरीके उन्होंने ईरान से शुरू कर भारत तक प्रचारित किया।

उनके आध्यात्मिक तरीके को आध्यात्मिक भारत में पूरा स्वागत किया गया। अजमेर में जब वे धार्मिक प्रचार करते थे तो चिश्तिया तरीके से करते थे। वे अजमेर 1190 ईस्वी में आये थे। उनका अंतिम समय अजमेर में बीता था। इसके कारण यहां पर उनकी याद में दरगाह बनाई गई। मोइनुद्दीन चिश्ती को ख्वाजा गरीब नवाज के नाम से भी जाना जाता है।

Similar questions