धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है - इस विषय पर दो मित्रों के बीच हुए संवाद को 50 शब्दों में प्रस्तुत कीजिए
Answers
Answered by
151
धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है - इस विषय पर दो मित्रों के बीच हुए संवाद
नरेश: हाय जीवन, कैसे हो.
जीवन: हाय, मैं ठीक हूँ तुम बताओ.
नरेश: ओह, जीवन क्या कर रहे हो, धूम्रपान करना अच्छी बात नहीं है.
जीवन: मुझे पीना अच्छा लगता है.
नरेश: धूम्रपान यह सेहत के लिए हानिकारक है इससे हमें कैंसर होता है
जीवन: मुझे अब आदत हो गई है इसके बिना रहा नहीं जाता, इससे मुझे सुकून मिलता है
नरेश: इस सुकून से क्या फायदा एक दिन तुम्हें अपनी जान गवानी पड़ सकती है.
जीवन: धन्यवाद, रमेश मै अभी से धूम्रपान छोड़ रहा हूँ.
Answered by
16
Here is your answer mate hope you like it
Attachments:
Similar questions