Biology, asked by rohankumar962789, 6 months ago

धमान सोडा का रासायनिक​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

सोडियम कार्बोनेट एक अकार्बनिक यौगिक है जिसका रासायनिक सूत्र (Na2CO3) है। इसे 'धोवन सोडा' या 'धोने का सोडा' (washing soda या soda ash और soda crystals) भी कहते हैं। यह एक सामान्य लवण है जिसका जलीय घोल क्षारीय होता है। इसलिए इसका उपयोग कपड़े धोने के लिये किया जाता है। इसलिये इसे धावन सोडा (वाशिंग सोडा) भी कहते हैं। जल की कठोरता दूर करने में भी इसका उपयोग होता है। यह जल में अति विलेय है।

इसका अणुसूत्र {\displaystyle {\ce {Na2CO3.10H2O}}}{\displaystyle {\ce {Na2CO3.10H2O}}} होता है , जिसका पूरा नाम सोडियम कार्बोनेट डेका हाईड्रेट है | सिर्फ {\displaystyle {\ce {Na2CO3}}}{\displaystyle {\ce {Na2CO3}}} को सोडा ऐश कहते हैं | लेकिन जब इसमें जल के अणु जुड़ जाते हैं , तो यह धावन सोडा (Washing Powder ) बन जाता है |

धावन सोडा को जब गर्म किया जाता है , तो यह बेकिंग सोडा({\displaystyle {\ce {NaHCO3}}}{\displaystyle {\ce {NaHCO3}}}) में बदल जाता हैं |

Explanation:

Hope it help you ✌✌✌

Similar questions