*
Topic :-
विज्ञापन लेखन:-
*निम्नलिखित जानकारी के आधार पर 50 से 60 शब्दों में विज्ञापन तैयार कीजिए|
वसुंधरा नर्सरी, सातारा
विशेषताएँ
संपर्क
पता
* पत्रलेखन :-
पैर में चोट आने की वजह से अमित / अमिता शर्मा जो लक्ष्मी निवास, गुरुवार पेठ पुणे में रहता है चलने फिरने में असमर्थ है। आठ दिनों की छुट्टी माँगते हुए प्रधानाचार्य, सरस्वती विद्यामंदिर लक्ष्मी रोड, पुणे को पत्र लिखता / लिखती है।
Marks- 10
You can take any A4 size paper.
Write your full name, std, division, and Roll number on the Top.
*Submission date will be 15th February
after 15th Assignment will be not Accepted.
Answers
Answered by
5
दिनांक 1 मई 2007
श्रीमान प्रधानाचार्य,
सरस्वती विद्यामंदिर,
लक्ष्मी रोड,
लक्ष्मी निवास,
पुणे 40003
विषय: कुछ कारण वर्ष 8 दिन की छुट्टी मांगते हुए हेतु ।
माननीय महोदय,
मैं आपके विद्यालय कक्षा दसवीं ब का विद्यार्थी हूं। मेरा नाम अमित है कल मैं जब मैं विद्यालय से घर वापस जा रहा था तभी एक अनियंत्रित वाहन से मेरी टक्कर हो गई। जिससे मेरे पैरों को चोट लग गई। जिसके कारण में चलने में असमर्थ हूं। डॉक्टर ने मुझे 8 दिनों तक आराम करने के लिए कहा है।
अंत मुझे आपसे विनम्र निवेदन है कि चोट लग जाने के कारण मुझे 8 दिनों तक अवकाश देने का कष्ट करें। आप पर अति कृपा होगी।
धन्यवाद,
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
अमित शर्मा
10वीं ब
Hopefully it will be helpfull
The above attachment is of vigyapan
Attachments:
Similar questions