tsunami ka baare main long essay in hindi
Answers
Answer:
सुनामी जापानी भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ तसु (बंदरगाह) तथा नामी (लहर) से है । यह शब्द एकवचन तथा बहुवचन के तौर पर इस्तेमाल पर किया जाता है । सुनामी की उत्पत्ति भूपटल की किसी प्लेट के भ्रंस के स्थान पर लंबवत खिसकने से आये भूकंप के कारण होती है
सुनामी को इसीलिए भूकंपी लहरें भी कहते हैं । ध्यान रहे कि सभी भूकंपी लहरें सुनामी होती हैं, परंतु सभी सुनामी भूकंपों के कारण उत्पन्न नहीं होती ।
सुनामी लहरों की उत्पत्ति के मुख्य कारण निम्न प्रकार हैं:
1. महासागरों में अधिक गहराई के फोक्स वाले तीव्र गति के भूकंपों के कारण सुनामी उत्पन्न हो जाती है ।
2. भूपटल की प्लेटों के अभिसारी अथवा अपसारी गति के कारण सुनामी उत्पन्न हो
सकती है ।3. सागरों एवं महासागरी में ज्वालामुखी के उदगार से भी सुनामी उत्पन्न हो जाती है ।
4. महासागरों के महाद्वीपीय शेल्फ तथा महाद्वीपीय ढलान पर भूस्खलन के कारण भी सुनामी आ सकती है ।
Essay # 2.
सुनामी की उत्पत्ति (Origin of Tsunami):
महासागरों के तल पर पाये जाने वाले भ्रंशों के सहारे भूपटल की प्लेटों के खिसकने से सुनामी उत्पन्न हो जाती हैं में अलूशियन द्वीप समूह में आने गया है । भूकंप की प्लेटों के दोलायमान प्रक्रिया को दिखाया गया है । पृथ्वी की गुरुत्वाकर्षण शक्ति किसी प्लेट को नीचे की ओर खिचती है जिसके फलस्वरूप सागर में भूकंपीय लहरें उत्पन्न वाली लहरें चारों ओर फैलने लगती हैं ।
सुनामी की लहरें दीर्घ लंबाई वाली होती हैं । गहरे महासागरों में सुनामी लहरों की ऊँचाई कम होती है, परंतु यह लहरें जब उथले तटों के पास पहुँचती हैं तो उनकी ऊंचाई बहुत बढ जाती है । तटों के निकट इन लहरो की गति अपेक्षाकृत कमजोर पड़ जाती है और कम गहरे सागरों में इनकी ऊँचाई 15 से 20 मीटर तक हो जाती है ।
सुनामी लहरों की ऊँचाई का अनुमान 1 अप्रैल, 1946 में अलुशियन ट्रेंच के भूकंप से लगाया जा सकता है । इस भूकंप से उत्पन्न होने वाली सुनामी से यूनीमार्क द्वीप पर बने स्कौच केप लाइट हाउस जिसकी ऊँचाई सागर स्तर से 36 मीटर थी, पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था और पाँच कोस्ट गार्ड जो इस लाइट हाउस पर अपना कार्यभार सँभाले हुये थे उनकी मृत्यु हो गई थी ।
लगभग पाँच घंटे के पश्चात् ये सुनामी लहरें हवाई द्वीप पहुँची । हवाई द्वीप समूह तक पहुंचते-पहुंचते यद्यपि कमजोर पड गई थी । वहाँ सुनामी लहरों की ऊँचाई नौ मीटर थी जिनसे 150 लोगों की मृत्यु हो गई थी ।