उचन्त खाते की विशेषताएँ लिखिए।
Answers
Answered by
10
Answer:
पंजी या बही का वह खाता जिसमें अस्थायी रूप से ऐसे धन के बारे में लिखा जाता है , जिसका पूरा हिसाब बाद में होने को हो
Answered by
0
जब तलपट बनाने की प्रक्रिया की जाती है तब कभी दोनों पक्षों में मेल नहीं मिल पता है।
उचन्त खाते के बारे में:
- जब बैंक और व्यक्ति के बिच में योग नहीं मिल पाता है, और खोजने पर भी कुछ गलतिया नहीं मिल पाती है, तब तलपट के रूप में खाते को बनाया जाता है उसे उचन्त खाता का नाम दिया जाता है।
उचन्त कहते की विशेषताए:
- भविष्य में जब गलती अथवा त्रुटि का पता लग जाता है तो यह खाता बंध कर दिया जाता है।
- त्रुटि मलने के पश्चात भी उसे उचंती अथवा उचंत खाते में ही लिखा जाता है।
- तलपट डेबिट अथवा क्रडिट खाते में लिखा जा सकता है।
#SPJ3
Similar questions