Hindi, asked by rockstar140, 9 months ago

उमा का गायन अचानक से क्यों रुक गया जबकि इसी गायन से उम्र के पिताजी लड़के वालों को प्रभावित करना चाहते थे रीड की हड्डी क्लास 9​

Answers

Answered by shishir303
2

उमा का गायन अचानक से क्यों रुक गया जबकि इसी गायन से उम्र के पिताजी लड़के वालों को प्रभावित करना चाहते थे।

➲  उमा का गायन अचानक से इसलिये रुक गया क्योंकि लड़के के पिता गोपाल प्रसाद उससे बहुत अधिक सवाल-जवाब करने लगे। इससे उमा को अपने स्वाभिमान को ठेस पहुँची। उसे पता था कि गोपाल प्रसाद सिलाई-कढ़ाई और अन्य बातें केवल दिखावे के लिये पूछ रहे हैं। उनकी असली मंशा तो केवल दहेज के लिये है। उमा के लिये ये सब अच्छा नही लगा और उसने बीच में ही सबकुछ रोककर उठते हुए कहा कि वो इस विवाह नही करना चाहती।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

रामस्वरूप बैठक के कमरे में वाद्य यात्रा क्यों रखवाते हैं।

https://brainly.in/question/22534817

.............................................................................................................................................

https://brainly.in/question/23879351  

8. शंकर के पिता (गोपालप्रसाद) पेशे से डाॅक्टर थे या नही ? class 9 ridh ki haddi

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by apoorvpal18
1

उसकी आंखें शंकर की डीपीसी आंखों से मिल जाती है और वह गाते गाते एक साथ रुक जाती है

Similar questions