Math, asked by Maneesh3867, 11 months ago

उस चतुर्भुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए जिसके शीर्ष, इसी क्रम में, (- 4, - 2), (- 3, - 5), (3, -2) और (2, 3) हैं।

Answers

Answered by nikitasingh79
5

Answer:

Step-by-step explanation:

दिया है :  चतुर्भुज के शीर्ष क्रमश: (–4, –2), (–3, –5), (3, –2) तथा (2, 3)

मान लीजिए कि दिये गये चतुर्भुज के शीर्ष A(–4, –2), B(–3, –5), C(3, –2) तथा D(2, 3) हैं।

AC को मिलाइए, तो चतुर्भुज ABCD दो त्रिभुजों में विभाजित हो जाती है। अर्थात ∆ABC और ∆ACD

∆ABC में ,  

यहाँ, x1 = –4, y1 = –2

तथा, x2 = –3, y2 = –5

तथा, x3 = 3, y3 = –2

त्रिभुज का क्षेत्रफल =1/2[x1(y2–y3) + x2(y3–y1) + x3(y1–y2)]

∆ABC का क्षेत्रफल = 1/2 [{– 4(–5 – (–2))} + {–3(–2 – (–2))} + {3(–2 – (–5))}]

= 1/2 [{–4 (–5 + 2)} + {–3 (–2 + 2)} + {3(–2 + 5)}]

= 1/2 [{–4 × (–3)} + {–3 × 0} + {3 × 3]

= 1/2 [12 + 0 + 9]

=1/2×21

= 21/2

अत:, ∆ ABC का क्षेत्रफल =21/2 वर्ग मात्रक

∆ACD में,

यहाँ, x1 = –4, y1 = –2

तथा, x2 = –3, y2 = –2

तथा, x3 = 2, y3 = 3

∆ACD का क्षेत्रफल = 1/2 [{–4(–2 –3)} + {3(3 – (–2))} + {2(–2 – (–2))}]

= 1/2 [{–4(–5)} + {3(3+2)} + {2(–2 + 2)}]

= 1/2 [20 + {3 × 5} + {2 × 0}]

= 1/2 [20 + 15 + 0]

=1/2×35

= 35/2

अत:, ∆ACD का क्षेत्रफल = 35/2 वर्ग मात्रक

अब, चतुर्भुज ABCD का क्षेत्रफल = ∆ABC का क्षेत्रफल + ∆ACD का क्षेत्रफल

= 21/2 + 35/2

= (21 + 35)/2

= 56/2  

= 28 वर्ग मात्रक

अतः, चतुर्भुज ABCD का क्षेत्रफल 28 वर्ग मात्रक है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

शीषों (0, -1), (2, 1) और (0, 3) वाले त्रिभुज की भुजाओं के मध्य-बिंदुओं से बनने वाले त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए। इस क्षेत्रफल का दिए हुए त्रिभुज के क्षेत्रफल के साथ अनुपात ज्ञात कीजिए।

https://brainly.in/question/12659305

निम्नलिखित में से प्रत्येक में ‘k’ का मान ज्ञात कीजिए, ताकि तीनों बिंदु सरेखी हों :

(i) (7,-2), (5, 1), (3, k)   (ii) (6, 1), (k, - 4), (2, -5)

https://brainly.in/question/12659304

Attachments:
Answered by deepaksaini272007
2

Answer:

।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।

Similar questions