Physics, asked by ranjeetkumarray2652, 11 months ago

। उस पादप हार्मोन का नाम बताइए जो कोशिका विभाजन में सहायक है।​

Answers

Answered by shishir303
2

कोशिका विभाजन में सहायक पादप हार्मोन का नाम है

“साइटोकाइनिन”।

साइटोकिनिन पादप हार्मोन पौधों में कोशिका विभाजन में सहायक होता है और उसे नियंत्रित करता है। इस पादप हार्मोन का कार्य पौधों के अंगों में जीर्णता विलंब का नियंत्रण करना है। यह हार्मोन पौधों में रिचमांड लैग प्रभाव के लिए भी उत्तरदायी होता है। साइटोकाइनिन फलों में पार्थेनोकॉपी उत्पन्न करता है।

साइटोकाइनिन की खोज 1955 में मिलर ने की थी। पौधों में लगभग पाँच तरह के हार्मोन पाये जाते हैं, साइटोकाइनिन उनमें एक प्रमुख हार्मोन हैं। ये सारे पादप हार्मोन पौधे के विकास के लिये आवश्यक होते हैं, इनके बिना पौधा विकास नही कर सकता।

Similar questions