उस सूक्ष्मजीवी का नाम बताओ जिससे साइक्लोस्पोरिन-ए (प्रतिरक्षा निषेधात्मक औषधि) तथा स्टैटिन (रक्त कोलिस्ट्रॉल लघुकरण कारक) को प्राप्त किया जाता है।
Answers
उस सूक्ष्मजीवी का नाम जिससे साइक्लोस्पोरिन-ए (प्रतिरक्षा निषेधात्मक औषधि) को प्राप्त किया जाता है वो है -
ट्राइकोडर्मा पाॅलीस्पोरम (Trichoderma polysporum ) । इसका प्रयोग अंग प्रत्यारोपण में प्रतिरक्षा निरोधक के रूप में रोगियों में किया जाता है।
तथा स्टैटिन (रक्त कोलिस्ट्रॉल लघुकरण कारक) को प्राप्त किया जाता है यीस्ट मोनेस्कस परप्यूरियम (Monascus purpureus) । इसका प्रयोग रुधिर कोलेस्ट्रॉल को कम करने वाले कारक के रूप में किया जाता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/14940355#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
जल के तीन नमूने लो एक- नदी का जल, दूसरा अनुपचारित वाहितमल जल तथा तीसरा वाहितमल उपचार संयत्र से निकला द्वितीयक बहि:स्राव; इन तीनों नमूनों पर 'अ' 'ब' 'स' के लेबल लगाओ। इस बारे में प्रयोगशाला कर्मचारी को पता नहीं है कि कौन सा क्या है? इन तीनों नमूनों 'अ' 'ब' 'स' का बीओडि का रिकार्ड किया गया जो क्रमश: 20 mg/ L, 8 mg/L तथा 400 mg/L निकाला। इन नमूनों में कौन सा सबसे अधिक प्रदूषित नमूना है? इस तथ्य को सामने रखते हुए कि नदी का जल अपेक्षाकृत अधिक स्वच्छ है। क्या आप सही लेबल का प्रयोग कर सकते हैं?
https://brainly.in/question/14960524#
सूक्ष्मजीवों का प्रयोग रसायन उवर्रकों तथा पौड़कनाशियों के प्रयोग को कम करने के किए भी किया जा सकता है। यह किस प्रकार संपन्न होगा? व्याख्या कीजिए।
https://brainly.in/question/14955114#
Answer:
ट्राइकोडर्मा पाॅलीस्पोरम इसका प्रयोग अंग प्रत्यारोपण में प्रतिरक्षा निरोधक के रूप में रोगियों में किया जाता है।