Science, asked by pt128353, 2 months ago

उस तापमापी का नाम बताओ जो सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त है​

Answers

Answered by shishir303
2

¿ उस तापमापी का नाम बताओ जो सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त है​ ?  

➲ डिजिटल तापमापी (अंकीय तापमापी)

✎... डिजिटल तापमापी सुरक्षा की दृष्टि से सर्वाधिक सुरक्षित होता है। क्योंकि इसमें तापमान ज्ञात करने के लिए अंकीय तकनीक का प्रयोग किया जाता है। इस तापमापी में पारा का प्रयोग नहीं किया जाता जो कि विषाक्त पदार्थ होता है। यदि पारा तापमापी से निकलकर किसी भोज्य पदार्थ में गिर जाए तो वह भोज पदार्थ को विषाक्त कर सकता है, अथवा मुंह में तापमापी डालते समय यदि पारा मुँह में चला जाए तो वह नुकसानदायक होता है। इसलिए डिजिटल तापमापी सुरक्षित तापमापी है और आजकल इसका ही सबसे अधिक उपयोग किया जाता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

पारा तापमापी में किंक क्यों होता है।

https://brainly.in/question/41543677

करो ना के लक्षणों की जांच के लिए किस तापमापी का प्रयोग होता है

https://brainly.in/question/41543722  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions