Political Science, asked by PragyaTbia, 11 months ago

उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में ( अब उत्तराखंड) 1970 के दशक में किन कारणों से चिपको आंदोलन का जन्म हुआ? इस आंदोलन का क्या प्रभाव पड़ा?

Answers

Answered by neeraj5924
3
can't understand the question
Answered by TbiaSupreme
9

चिपको आंदोलन की शुरुआत उत्तराखंड के दो गाँवों में कृषि उपकरण बनाने के लिए अंगु के पेड़ों को काटने की अनुमति से इनकार, और एक व्यवसायिक खेल विनिर्माता को जमीन का प्रयोग करने की अनुमति देने के बाद लोगों में फैले रोष के कारण हुई थी। प्रभाव- इस आंदोलन का प्रभाव यह हुआ कि यह बहुत ही शीघ्रता से पूरे उत्तराखंड में फैल गया, इस आंदोलन में महिलाओं ने बहुत बड़े स्तर पर भागीदारी की। सरकार ने पंद्रह वर्षों और हरित लवण के पूरी तरह वहाल न होने की स्थिति में पेड़ों के कटान पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया।

Similar questions