History, asked by maahira17, 10 months ago

उत्तर दीजिए ( लगभग 100 से 150 शब्दों में) ग्रामीण बंगाल के बहुत से इलाकों में जोतदार एक ताकतवर हस्ती क्यों था?

Answers

Answered by nikitasingh79
6

ग्रामीण बंगाल के बहुत से इलाकों में जोतदार एक ताकतवर हस्ती निम्न कारणों से थे :  

(1) जोतदार के पास जमीन का विस्तृत भाग था।

(2) जमींदारों के विपरीत जोतदार गांव में ही रहते थे और गरीब ग्राम वासियों पर सीधे अपने अधिकार का प्रयोग करते थे।

(3) जोतदार जमींदारों को राजस्व देने से रैयतों को रोकते थे।

(4) जोतदार लोग कृषि के साथ-साथ स्थानीय व्यापार और साहूकार के कारोबार पर भी नियंत्रण रखे हुए थे।

(5) जमीदारों द्वारा राजस्व वसूली के समय किसानों की ओर से जबरन वसूली के विरुद्ध जोतदार ही आवाज उठाते थे, जिसके कारण किसान इनके पक्षधर हो गए थे, हालांकि ये राजस्व के विरुद्ध अपनी आवाज स्वार्थ वश भी उठाते थे।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ  (उपनिवेशवाद और देहात ) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/15446783#

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

उत्तर दीजिए ( लगभग 100 से 150 शब्दों में) जमींदार लोग अपनी जमींदारियों पर किस प्रकार नियंत्रण बनाए रखते थे ?  

https://brainly.in/question/15447331#

उत्तर दीजिए ( लगभग 100 से 150 शब्दों में) पहाड़िया लोगों ने बाहरी लोगों के आगमन पर कैसी प्रतिक्रिया दर्शाई?

https://brainly.in/question/15447365#

Answered by shishir303
1

ग्रामीण बंगाल के अधिकतर इलाकों में जोतदारों के एक ताकतवर हस्ती होने के अनेक कारण थे, जो कि इस प्रकार थे..  

  • जब 19वीं शताब्दी की शुरुआत हुई तो शुरुआती वर्षों में जोतदारों ने जमीन के बड़े-बड़े भूखंडो को हासिल कर लिया था।
  • 18 वीं सदी के अंत तक अनेक जमीदार आर्थिक संकट की स्थिति से गुजर रहे थे जबकि दूसरी ओर जोतदार आर्थिक रूप से समृद्ध हो रहे थे और धनवान किसानों के रूप में अपनी स्थिति मजबूत करते जा रहे थे।  
  • ऐसे जोरदार अक्सर अपनी जमीन बटाई पर दे देते थे और उनके उनके माध्यम से जमीन जुतवाते। यह बटाईदार कुल पैदावार का आधा हिस्सा जो जोतदारों को देते थे।  
  • बहुत सारे जोतदारों के मामले में ऐसा था कि ये जोतादार जमींदारों से अधिक प्रभाव रखते थे।  
  • कई गांव में जोतदार जमींदारों की तुलना में अधिक प्रभाव रखते थे, ऐसे जोतदार जमीदारों की तरह नगरों में नहीं बल्कि गांवों में रहते थे, इस तरह वह गांव के लोगों के  सीधे संपर्क में रहकर उन पर सीधा नियंत्रण रखते थे।  
  • जब जमींदार लोग लगान बढ़ाते तो जोतदार इन जमींदारों का विरोध करते। इस तरह जमीन जोतने वाले यानि रैयतो पर जोरदार अपना प्रभाव जमा लेते और यह रैयत लोग जोतदारों के पक्ष में हो जाते।  
  • रैयत लोग जोतदारों के कहने पर लगान का भुगतान जमींदारों को बहुत देर से करते और इस वजह से समय पर धन जमा न होने के कारण जमींदारों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाती और जब जमींदारों की हालत खस्ताहाल हो जाती और उनकी जमीनों की नीलामी होती तो यही जोतदार बटाईदार आदि के सहयोग से उन जमीनों को खरीद लेते थे।  

यह निम्नलिखित तथ्य थे, जिसके कारण ग्रामीण बंगाल के बहुत से इलाकों में जोतदार एक ताकतवर हस्ती हुआ करते थे।

“उपनिवेशवाद और देहात” पाठ के अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें….

उत्तर दीजिए ( लगभग 100 से 150 शब्दों में) जमींदार लोग अपनी जमींदारियों पर किस प्रकार नियंत्रण बनाए रखते थे ?

https://brainly.in/question/15447331

उत्तर दीजिए ( लगभग 100 से 150 शब्दों में) पहाड़िया लोगों ने बाहरी लोगों के आगमन पर कैसी प्रतिक्रिया दर्शाई?

https://brainly.in/question/15447365

उत्तर दीजिए ( लगभग 100 से 150 शब्दों में) संथालों ने ब्रिटिश शासन के विरुद्ध विद्रोह क्यों किया?  

https://brainly.in/question/15447469

उत्तर दीजिए ( लगभग 100 से 150 शब्दों में) दक्कन के रैयत ऋणदाताओं के प्रति क्रुद्ध क्यों थे?

https://brainly.in/question/15447553

निम्नलिखित पर एक लघु निबंध लिखिए (लगभग 250 से 300 शब्दों में) इस्तमरारी बंदोबस्त के बाद बहुत-सी ज़मींदारियाँ क्यों नीलाम कर दी गई?

https://brainly.in/question/15448536

निम्नलिखित पर एक लघु निबंध लिखिए (लगभग 250 से 300 शब्दों में) पहाड़िया लोगों की आजीविका संथालों की आजीविका से किस रूप में भिन्न थी?  

https://brainly.in/question/15448686

निम्नलिखित पर एक लघु निबंध लिखिए (लगभग 250 से 300 शब्दों में) अमेरिकी गृहयुद्ध ने भारत में रैयत समुदाय के जीवन को कैसे प्रभावित किया?  

https://brainly.in/question/15449567

निम्नलिखित पर एक लघु निबंध लिखिए (लगभग 250 से 300 शब्दों में) किसानों का इतिहास लिखने में सरकारी स्रोतों के उपयोग के बारे में क्या समस्याएँ आती हैं?

https://brainly.in/question/15450550

Similar questions