Science, asked by nakul2934, 4 months ago

उदाहरण के साथ व्याख्या कीजिए परमाणु संख्या द्रव्यमान संख्या समस्थानिक और समभारिक में कोई दो उपयोग लिखिए​

Answers

Answered by tinkik35
2

Explanation:

परमाणु संख्या = किसी तत्व के एक परमाणु में ‌‌‌प्रोटॉनो की संख्या ,उस तत्व की परमाणु संख्या कहलाती है ।उदाहरण कार्बन में 6 प्रोटॉन होते हैं , इसलिए कार्बन की परमाणु संख्या 6 है ।

द्रव्यमान संख्या = किसी तत्व के एक परमाणु में उपस्थित प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनो की कुल संख्या को उसकी द्रव्यमान संख्या कहते हैं ।

उदाहरण के लिए कार्बन में 6 प्रोटॉन और 6 न्यूट्रॉन होते हैं ।तो इसका कुल द्रव्यमान 12 है ।

समस्थानिक = उन तत्वों के परमाणु जिनकी द्रव्यमान संख्याएँ तो समान होती है लेकिन परमाणु संख्या भिन्न होती है उन्हें समस्थानिक कहते हैं ।

जैसे क्लोरीन के दो समस्थानिक जिनकी परमाणु संख्या तो 17 है और द्रव्यमान 35 और 37 है

समभारिक = उन तत्वों के परमाणु जिनकी द्रव्यमान संख्या समान हो परंतु परमाणु संख्या भिन्न होगी समभारिक संख्याएं हैं

जैसे ना की परमाणु संख्या 10 है और ना कि परमाणु संख्या 11 है लेकिन उनकी द्रव्यमान संख्या 22 है ।

Similar questions