Business Studies, asked by Horizons4179, 11 months ago

उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध – तकनीकी से क्या तात्पर्य है? इसके लाभ – दोषों का वर्णन कीजिए।

Answers

Answered by ritikaritikasaini
0

Answer:

उत्तर:

उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध एक ऐसी प्रक्रिया एवं प्रणाली है जिसमें सभी श्रेणी के प्रबन्धक तथा अधीनस्थ मिलकर संयुक्त रूप से संस्थागत, विभागीय एवं वैयक्तिक उद्देश्यों का निर्धारण करते हैं और फिर उनकी प्राप्ति हेतु प्रबन्धकीय क्रियाओं का संचालन करते हैं जिससे संसाधनों का प्रभावी उपयोग किया जा सके और व्यक्ति, संगठन एवं पर्यावरण में एकीकरण स्थापित किया जा सके।

निम्नलिखित लाभ होते हैं –

अधीनस्थों के कार्य मूल्यांकन में सुगमता होती है।

अधीनस्थों का मार्गदशन करने में आसानी होती है।

उच्च प्रबन्धकों को लक्ष्य स्थापित करने तथा प्राप्त करने हेतु विशिष्ट कार्य योजनाएँ तैयार करने में सहायता मिलती है।

विभागों एवं कर्मचारियों के मध्य समन्वय सरल हो जाता है।

अधीनस्थों को अभिप्रेरित करने में आसानी होती

Explanation:

निम्नलिखित लाभ होते हैं –

अधीनस्थों के कार्य मूल्यांकन में सुगमता होती है।

अधीनस्थों का मार्गदशन करने में आसानी होती है।

उच्च प्रबन्धकों को लक्ष्य स्थापित करने तथा प्राप्त करने हेतु विशिष्ट कार्य योजनाएँ तैयार करने में सहायता मिलती है।

विभागों एवं कर्मचारियों के मध्य समन्वय सरल हो जाता है।

अधीनस्थों को अभिप्रेरित करने में आसानी होती

Similar questions