Social Sciences, asked by annapurnavaishnav830, 8 months ago

उद्योग की स्थापना के लिए कौन-कौन से सार्वजनिक हित को ध्यान में रखा जाना बेहद जरूरी है​

Answers

Answered by vishnusharma9586
18

Answer:

१. वह उद्योग आवासीय क्षेत्र के निकट नहीं होना चाहिए।

२. उद्योग के व्यर्थ पदार्थों के उपचार की उचित व्यवस्था होनी चाहिए।

३. उद्योग को कृषि योग्य भूमि पर नहीं स्थापित करना चाहिए।

५.उद्योगों को शहरी क्षेत्र से बाहर स्थापित किया जाना चाहिए।

Hope this help.

Answered by medoremon08
24

किसी भी उद्योग की स्थापना के हेतु सार्वजनिक हित को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है.निम्नलिखित कुछ बातें ध्यान देने योग्य हैं ....

1. आपका उद्योग स्कूल कालेजों व अस्पतालों से दूर होना चाहिए.ताकि स्कूल जाने वाले बच्चों और मरीजों को दिक्कत ना हो.

2. पर्यावरण अधिसूचना नियम के अंतर्गत आपको अपने उद्योग से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करना होगा. जिससे हमारे पर्यावरण को नुकसान ना हो.

3. अपने उद्योग की स्थापना के लिए आप खाली बंजर जमीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. अपने उद्योग की स्थापना के लिए पेड़ पौधों की कटाई ना करें

Similar questions