Science, asked by akilacps3193, 11 months ago

उद्योगों द्वारा पर्यावरण निम्नीकरण को कम करने के लिए उठाए गए विभिन्न उपायों की चर्चा कीजिए।

Answers

Answered by sindhu789
5

उद्योगों द्वारा पर्यावरण निम्नीकरण को कम करने के लिए निम्नलिखित उपाय करने चाहिए -

Explanation:

  1. जल का कम से कम उपयोग करें, जल की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए वर्षा के जल को संग्रहण करना चाहिए तथा पुनः चक्रण करें।  
  2. फैक्ट्रियों से निकले प्रदूषित जल को रासायनिक प्रक्रिया द्वारा वहीँ एकत्र कर के साफ़ किया जाय। जिससे नदियों और आस पास की भूमि का प्रदूषण काफी हद तक कम किया जा सकता है।  
  3. नदियों और तालाबों के जल में अपशिष्ट पदार्थों के प्रवाह को रोकना चाहिए तथा उनका शोधन करना चाहिए जिससे जल को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है।  
  4. वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कारखानों में ऊँची चिमनियां तथा गैसीय प्रदूषक पदार्थों को जलीय रूप से पृथक करने के लिए उपकरण लगे होना चाहिए। कारखानों में कोयले की अपेक्षा तेल व गैस के प्रयोग से धुएं के निष्कासन को कम कर सकते हैं।
Similar questions